
दिल्ली के बाद नोएड़ा में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देखने को मील रहे है इसको दखते हुए , शासन-प्रशासन को फैसला लेना पड़ रहा है। एक दिन में 150 से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे है। जिसके कारण जिले में दोबारा नाइट कर्फ्यू लगाने पर फैसला लिया जा रहा है और बृहस्पतिवार को बताया जा सकता इस संबंध में जिलाधिकारी सुहास एलवाई बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर माध्यमिक विद्यालय में अवकाश व रात्रि कर्फ्यू लगाने को लेकर फैसला लेंगे। सुहास एलवाई (जिलाधिकार, गौतमबुद्ध नगर ) का कहना है बैठक के बाद ही हम फैसला लेगे की कहा-कहा लगना चाहिए और विधालय बंद करने है की नहीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंञी योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 13 जिलों जो कोरोना संक्रमीण है उसकी रोकथाम के लिए अधिकारियों संग बैठक की कोरोना के मामले दिन पे दिन बढ़ते ही जा रहे है सार्वजनिक जगह को भी बंद किया जाएगा मगर दवाईयो की दुकान,खाघान्न जरूरत के सामान को बंद नही किया जाएगा।
निघत
यह भी पढ़े- लखनऊ में आज जारी होगी भाजपा पंचायत चुनाव की सूची