
26 जनवरी के दिन दिल्ली में होने वाली हिंसा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
ने बतायाकि यह बहुत ही निंदनीय बात है। दिल्ली में 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान
जो उपद्रप हुआ उस पर प्रतिकिया देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, यह बहुत गलत बात है
और दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराना यह कहां का औचित्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी बात रखने के लिए आप इस तरह के काम नहीं कर सकते
जो देश के आहित के लिए हो और लाल किले पर इस तरह से झंडा फहराना यह बहुत
निंदनीय बात है। जितनी इसकी निंदा की जाए उतनी ही कम है।
नीतीश कुमार ने आरजेडी के मानव श्रृंखला पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा सभी को अपनी
बात रखने के लिए अधिकार है। हम कम से कम मानव श्रृंखला को मानने तो लगे।
इसकी शुरुवात हमने पहले शराबबंदी से करी है। उसके बाद 2017 में दहेज प्रथा
और बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला को बनाए रखा। बीते साल में भी
जल जीवन हरियाली को लेकमानव श्रृंखला को बनाए रखा।
इस बात पर कुछ नही कहना है।
बापू की श्रद्धांजलि
गौरतलव है कि आज नीतीश कुमार गांधी घाट पर महात्मा गांधी के 73वेंपुण्यतिथि
पर श्रद्धांजलिदेने आए। उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज
ही के दिन बापू की हत्या हुई थी उसके साथ शहीद दिवस भी है।
बापू को नमन करते हुए आज हम एक साथ उपस्थित हुए।
बापू को करा याद
नीतीश कुमार ने कहा हमे बापू को हमेशा याद रखना चाहिए।
उन्होंने हमारे देश को आजाद कराया है। साथ ही गांधी ने जो देश के
विकास के लिए कहा है उसे ध्यान में रखना चाहिए।
अगर आप सभी 10 प्रतिशत ही उनके बातो के अनुशरण करेंगे तोसमाज भी बदल जाएगा।
-सागरिका
यह भी पढ़ें- चिराग पासवान स्वास्थ्य खराब होने के चलते नहीं हुए बैठक में शामिल