
Nokia ने बुधवार को अपने दो नए मोबाइल Nokia 5.4 और Nokia 3.4 को भारत में
लॉन्च किया है। Nokia 5.4,4GB+64GB और6GB+64GB के 2 वेरियंट में उपलब्ध होगा,
जिनकी कीमत 13,999 और 15,499है। कंपनी के अनुसार, Nokia 3.4 एकमात्र वेरियंट
में उपलब्ध होगा, (4GB + 64GB)जिसकी कीमत 11,999 रखी गई है।
Nokia 5.4 पोलर नाईट और डस्क कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा।
दूसरी ओर, Nokia 3.4 फ्योरड, डस्क, चार्कोल कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा।
कब मार्केट में आएंगे Nokia के नए स्मार्टफोन
Nokia 5.4 को 17 फरवरी से फ्लिपकार्ट और नोकिया.कॉम से खरीदा जा सकेगा।
वहीं Nokia 3.4 की प्री-बुकिंग 10 फरवरी से शुरु होगी। Nokia 3.4 बाजारों,
Amazon.in, Flipkart.in पर 20 फरवरी से उपलब्ध होगा। Nokia ने अपनी
नई ‘नोकिया पावर ईयरबड्स लाइट’ के लॉन्च की भी घोषणा की है।
बड्स की कीमत 3,599 रखी गई है। वायरलेस इयरफ़ोनNokia की वेबसाइट
और Amazon.in पर चारकोल और स्नो कलर विकल्पों में 17 फरवरी से उपलब्ध होंगे।
-रही
यह भी पढ़ें- Rapido ने 6 शहरों में शुरु की 2 वीलर सर्विस