होमराष्ट्रीय

वरिष्ठ पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

जीरकपुर में मंगलवार देर देर रात सफर कर रहें अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार आलोक वर्मा पर बाइक सवार दो लुटेरों ने जानलेवा हमला किया। साथ में उनका मोबाईल और पर्स लूट लिया। मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे वह पंचकूला स्थित कार्यालय से अपने एक साथी के बाइक पर निकले थे। आलोक वर्मा ने बताया कि बलटाना स्थित के एरिया में सहयोगी ने उन्हें ड्रॉप किया।

उसके बाद वह पैदल ही घर की ओर जाने लगे। जीरकपुर की दशमेश नगर के पास जमुना एनक्लेव कॉलोनी के पास करीब तीन बजे बाइक पर दो लुटेरे आए और अचानक उनके सिर पर बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद भी लुटेरो ने उनको बहोत पिटा आलोक वर्मा मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद लुटेरे उनका मोबाइल और पर्स लूटा ओर उनको जान से मारने की मकी देते हुए फरार हो गए।

आलोक वर्मा जैसे-तैसे घर पहुचा और सब बताया सके बाद परिजनों ने उन्हें जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया। डॉ. सुधीर गर्ग ने बताया कि आलोक वर्मा को 3.45 बजे इमरजेंसी में लाया गया था। उनके सिर में गहरा घाव था। खुन काफी बह रहा था। उनके सिर में 27 टांके लगाए गए हैं। कोई आंतरिक चोट न होने की वजह से उन्हें दोपहर 2.30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

यह भी पढे़ं-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आज हरिद्वार दौरा

पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लुटेरों को पकडने का उनको अषवाशन दिया हैं। वरिष्ठ पत्रकार आलोक वर्मा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि वे इस मामले की जांच करवा रहे हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन में पंजाब में कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। कोई सुरक्षित नहीं है। अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार आलोक वर्मा पर जीरकपुर में बेरहमी से हमला किया गया।

प्रिया चाँदना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button