
उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि गैस एजेंसी
एलपीजी उपभोक्ताओं को OTP व्यवस्था का पालन करने पर bound नहीं कर सकेंगे।
तेल कंपनियों ने ओटीपी व्यवस्था की बाध्यता को टालकर एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी
राहत दी है। अब एलपीजी उपभोक्ता बिना OTP बताए भी खरीद सकेंगे गैस सिलिंडर।
हालांकि, खबरों की माने तो अप्रैल महीने से OTP व्यवस्था लागू होने की उम्मीद जताई जा
रही है। लेकिन अभी तेल कंपनियां इस पर विचार कर रही हैं।
बतादें कि आईओसी देहरादून के सेल्स मैनेजर सुधीर कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं की
शिकायत की वजह से कुछ समय के लिए व्यवस्था टाल दी गई है।
इसे लेकर उपभोक्ताओं ने विरोध तर्ज कराया था। लोगों की मांग थी कि नई व्यवस्था को
तुरंत थोपा नहीं जा सकता है।
एसोसिएशन अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत उपभोक्ता को पहले की
तरह ही ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी, लेकिन गैस डिलीवरी के दिन सुबह एजेंसी उपभोक्ता
के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजेगी। जब एजेंसी का डिलीवरीमैन गैस सिलिंडर देने
आएगा, तो उपभोक्ताओं को OTP बताना होगा। इसके बाद ही सिलिंडर मिलेगा।
ऐसा करने से ही उपभोक्ताओं की गैस रीफिलिंग का दुरुपयोग खत्म होगा।
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-FASTTag 15 फरवरी से होगा अनिवार्य, टोल पर नहीं चलेगा कैश