
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा कीवीज ने पूरी तरह से अपने नाम कर लिया है।
पाकिस्तान दौरे की टेस्ट सीरीज में कीवीज ने पाक टीम को क्लीन स्वीप कर दिया है।
दूसरा टेस्ट मैच हैग्ले ओवल मैदान में खेला गया था
जिसकी पहली पारी में पाकिस्तान ने 297 रन बनाए थे लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
का दोहरा शतक पाकिसतान पर भारी पड़ गया और टीम एक पारी और 176 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में कीवीज के तेज गेंदबाज जैमीसन ने 6 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा
और हार का अंतर और ज्यादा बड़ा दिया। पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 186 रनों पर खत्म हो गई।
विलियमसन का सीरीज का दूसरा दोहरा शतक
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए इस सीरीज का दूसरा दोहरा
शतक लगाकर टीम का स्कोर एक ही पारी में 6 वकेट पर 659 रन पहुंचा दिया।
विलियमसन ने 238 रनों की लम्बी पारी खेली। साथ ही हैनरी निकॉलस ने 157 और डैरिल मिचेल ने नाबाद 102 रनों
की पारी खेलकर पाकिस्तानी बॉलरों के हौसले पस्त कर दिए।
विलियमसन को मैन ऑफ दा मैच और मैन ऑफ दा सीरीज चुना गया।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच एक और बीमारी का खतरा मंडराया