
एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में
दूसरे राज्यों आने वालों पर लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
जिसको लेकर मंगलवार से देहरादून रेलवे स्टेशन, जौलीग्रांट
एयरपोर्ट और उत्तराखंड की सीमाओं पर रेंडम कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है।
इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल हैं।
उत्तराखंड के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया
कि एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों पर विशेष रूप से नजर रहेगी।
इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों की रेंडम जांच की जाएगी।
वहीं जिनमें कोई भी लक्षण पाया जाएगा, उनकी अवश्य जांच की जाएगी।
दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी जांच
खासतौर पर महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़
से आने वाले लोगों को जांच के बाद ही उत्तराखंड में एंट्री दी जाएगी।
देहरादून के जिलाधिकारी ने बताया कि इन राज्यों से आने वाले
यात्रियों की राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशन और
देहरादून एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी।
-सोमिया कुटियाल
यह भी पढ़े- ईयरफोन लगाकर सुन रहा था गाना, ट्रेन चालक बजाता रहा हॉर्न