
जहां पूरे देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान Delhi कूच कर रहे हैं।
वहीं देश की राजधानी में आज सुबह “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे सुनने में आए।
क्या कहना है Delhi पुलिस का
देश में गणतंत्र दिवस की तिथि पास ही है वहीं वहीं देश की राजधानी Delhi में
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। दिल्ली पुलिस का कहना है कि आज सुबह
खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास ई-बाइक रेस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद
के नारे लगाए गए है।
पुलिस स्टेशन में आई कॉल
पुलिस जानकारी के मुताबिक तुगलक रोड पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल आई,
कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास
“पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए जा रहे है। पुलिस समय से घटना स्थल पर पहुंची
तो पुलिस को नीली रंग की Yulu (युलु) के साथ 2 पुरुष,
3 महिलाएं और एक किशोर पाए गए।
Delhi पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल से पता चला कि दो परिवार के लोग
अपने बच्चों के साथ इंडिया गेट देखने के लिए आए हुए थे। वहीं उन्होंने
Yulu (युलु) बाइक किराए पर ली थी। उन्होंने आपस में ई-बाइक की रेस लगाना
शुरु किया और पाकिस्तान सहित कई देशों के आधार पर एक दूसरे के नाम रखे थे।
इसी दौरान उन्होंने खुशी में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे भी लगा दिए।
इस मामले को लेकर Delhi पुलिस अलर्ट हो गई है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
-प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें- Google Drive बनी अवैध कंटेंट के लिए सोने की खदान।