
PM ने साल की पहली मन की बात में आज महीने के आखरी दिन इस
कार्यक्रम में किसान आंदोलन की बात करते हुए देश को प्रेरित किया।
ऐसा करने कि लिए PM ने हैदराबाद की मंडी और हरियाणा की
पंचायत का ज़िक्र किया है।
पीएम कहा कि हैदराबाद में एक ऐसी मंडी है जहां बेकार सब्ज़ियों को
फेका नहीं जा रहा। बल्कि बची हुई बेकार सब्ज़ी से बिजली बनाई जा रही है।
बोयिनपल्ली मंडी के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा,
“हैदराबाद के बोयिनपल्ली में, एक स्थानिय सब्ज़ी मंडी की सकारात्मक और
नायाब पहल ! सब्ज़ी मंडी से जुड़े लोगों ने तय किया है की , इससे बिजली
बनाई जाएगी। बेकार हुई सब्ज़ियों से बिजली बनाने के बारे में शायद ही
आपने कभी सुना हो – यही तो innovation की ताकत है। आज बोयिनपल्ली
की मंडी में पहले जो waste था आज उसी से wealth क्रिएट हो
रही है – यही तो कचरे से कंचन बनाने की यात्रा है।”
पीएम ने बड़ौत ग्राम पंचायत के बारे में बताते हुए कहा, “हरयाणा के
पंचकुला की बड़ौत ग्राम पंचायत के लोगों ने तय किया कि water waste
से wealth create करेंगे। ग्राम पंचायत ने पूरे गंव से आने वाले गंदे पानी
को एक जगह इकट्ठा करके फिल्टर करना शुरु किया ,और फिल्टर किया
हुआ ये पानी,अब गांव के किसान, खेतों में सिचाई के लिए इसतेमाल कर रहे हैं।
यानी प्रदूषण, गंदगी और बीमारियों से छुटकारा भी, और खेतों में सिचाई भी।“
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-Uttrakhand में मुख्यमंत्री मशरुम योजना पलायन रोकने में करेगी मद्द