
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष दूसरी बार जनता से मन की बात कार्यक्रम के जरिए जुडे।
पीएम मोदी ने अपने प्रोग्राम “मन की बात” के जरिए जनता को संबोधित किया।
इससे पहले पीएम मोदी 2021 में 31 जनवरी को आम जनता के साथ मन की बात कर चुके थे ।
आज उन्होने माघ के विषय में बात की, साथ ही उहोंने पानी के महत्व के बारे में भी बताया ।
पीएम मोदी ने 22 मार्च को जल दिवस के बारे में बात की और उन्होंने पानी को कैसे बचाया जाए
इस पर भी सुझाव दिए साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं को भी सुझाव दिए
कि खुद को कैसे आत्मनिर्भर बनाए और कैसे आगे बढें। वहीं उहोंने रविदास जी के कुछ दोहे भी बोले और उसके महत्व भी बताए।
इसके अलावा पीएए मोदी ने बजट के साथ-साथ कोरोना से सावधानी बरतने का भी सुझाव दिया ।
-मीना छैत्री
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने 17 भारतीय मछुआरों को पकड़ा