
वाराणसी में PM Narendra Modi आज सभी Covid-19 के Vaccination लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
PM कार्यालय से गुरुवार को खबर मिली है कि Vaccination से संबंधित चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के जरिए प्रधानमंत्री सभी लाभार्थियों के साथ टीकाकरण के अनुभव को साझा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े Vaccination अभियान का सुचारू रूप से संचालन
सुनिश्चित करने के लिए PM मोदी की वैज्ञानिकों, राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों और अन्य हितधारकों के
साथ निरंतर संवाद और चर्चा चल रही है। इस मामले में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा,
“देश में विश्व का सबसे बड़ा Vaccination अभियान जारी है। देश भर में हमारे अग्रिम मोर्चे
पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा रहे हैं। 22 जनवरी को 1:15 बजे मैं वाराणसी में कोविड-19
टीकाकरण के लाभार्थियों और टीका लगाने वालों से संवाद करूगा।”
The world’s largest vaccination drive is underway in India. Our frontline warriors are getting vaccinated across the nation. At 1:15 PM tomorrow, 22nd January, I would interact with beneficiaries and vaccinators of Covid vaccination drive in Varanasi, via video conferencing.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2021
16 जनवरी को PM मोदी ने देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरूआत की थी।
पहले चरण में टीकाकरण स्वास्थ कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर
तैनात कर्मियों को दिया गया है।दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा
‘कोविड- 19 देशव्यापी Vaccination अभियान के छठे दिन शाम 6बजे तक टीका
लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 10 लाख से अधिक हुई थी।’
-सागरिका
यह भी पढ़ें- CM Trivendra Singh की अध्यक्षता में होगी मंत्रीमंडल की बैठक