प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय के मुताबिक इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर,
मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा,
स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा।
हालांकि अस्वस्थ होने की वजह से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन
अमरिंदर सिंह आज नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल उनकी जगह बैठक में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय के अनुसार इस बैठक में पीएम मोदी के साथ राज्यों
और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अन्य शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट
गवर्नर्स शामिल होंगे। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख पहली बार
इस बैठक में शामिल होगा। बैठक में जम्मू-कश्मीर की भागीदारी भी शामिल होगी।
बता दें कि इस बार प्रशासकों की अध्यक्षता वाले अन्य
संघ शासित प्रदेशों को भी आमंत्रित किया गया है
सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी
इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। हालांकि ममता बनर्जी ने बैठक
में शामिल ना होने की वजह अभी साफ नही की।
-मीना छैत्री
यह भी पढ़े- प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर में करेंगी किसान महासभा