होमगार्ड ने मुफ्त में चाय न पिलाने पर ढाबे वाले का गैस सिलेंडर उठा लिया
इससे अयोध्या की पुलिस पर एक बार फिर से सवाल खड़े हुए है।
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के अयोध्या हाईवे के दिलोना मोड़ पर ढाबा चलाने वाले संजय यादव
ने जब दो होमगार्ड को मुफ्त से चाय नहीं दी तो होमगार्ड ने वहां से गैस सिलेंडर उठा लिया।
संजय यादव ने बताया कि 10 बजे ढाबे पर पहुंचे तो दीवान जी ने 25 चाय मांगी जब
संजय यादव चाय के पैसे लेने गया तो होमगार्ड ने उसे पैसे देने से मना कर दिया।
दीवान वहां से दो होमगार्ड के साथ चला गया, थोड़ी देर होने के बाद दीवान सरकारी गाड़ी में आया
और अपनी नाराजगी दिखाने के लिए संजय यादव के ढाबे से सिलेड़ंर उठा के ले गया।
साथ ही दीवान ने कर्मचारी को घरेलू सिलेंडर व्यावसायिक में उपयोग करने का केस
दर्ज करने की धमकी दी। संजय यादव ने स्थानीय दीवान और पुलिस का ये
अभ्रदता वाला व्यवहार देख एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाल सच्चिदानंद राय ने बताया कि ढाबा संचालक की शिकायत की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें-UN ने सबसे खतरनाक ड्रग्स की सूची में से ‘वीड’ को हटाया