शासन के निर्देश अनुसार मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
वैसे तो मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज दिसबंर के पहले हफ्ते से खुल गया है,
लेकिन अब MBBS के द्वितीय, तृतीय और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए कक्षा खुलने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना के चलते काफी लंबे समय से कॉलेज बंद है,
हालांकि कॉलेजों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही थी।
वहीं प्रशासन अब कॉलेज प्रबंधन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।
कोरोना को मद्देनजर रखते हुए सारी व्यवस्थाएं की गयी हैं। कोरोना के नियमों का पालन किया जा रहा है।
नवंबर के पहले सप्ताह से MBBS प्रथम वर्ष की कक्षा लग रही है
जानकारी के मुताबिक कॉलेज प्रधानाध्यापक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि कक्षा शुरू करने की तैयारी हो गयी है।
दिसंबर के पहले सप्ताह से कक्षा शुरू कर दी गयी है।
संबंधित शिक्षकों को तैयारी करने को कहा गया है। कोरोना नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए छात्रों की संख्या को बांटकर कक्षा लगाई जाएगी।
इसके लिए शिक्षकों को शेड्युल बनाने का निर्देश दिया है।
संबंधित छात्र-छात्राओं को कक्षा शुरू होने व उपस्थित होने की जानकारी दे दी गई है।
ऐसे समय में कॉलेज शुरु करने के लिए अभिभावकों की सहमति होनी बेहद जरूरी है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है।
कक्षा व प्रैक्टिकल कराने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
एमबीबीएस द्वितीय, तृतीय व अंतिम वर्ष में 150-150 छात्र हैं।
साथ ही कॉलेज में नवंबर के पहले सप्ताह से MBBS प्रथम वर्ष की कक्षा लग रही है। प्रथम वर्ष में 200 सीटें हैं।
लगभग सभी छात्र-छात्राएं कक्षा में आ रहे हैं। कोरोना नियमों का पालन करते हुए इनकी कक्षाओं को हिस्सों में बांट लिया
यह भी पढें-आ रहे हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चुनावी अभियान का होगा शंखनाद