
13 मार्च यानी आज से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेगें। श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद पहली बार दशाश्र्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में शमिल होंगे। ऐसा पहली बार होगा, की देश के राष्ट्रपति काशी के मां गंगा आरती के विहंगम दृश्य के साक्षी बनेंगे। साथ ही आयोजन को खास बनाने के लिए मां गंगा की महाआरती नौ अर्चकों से होगी। रिद्धि-सिद्धि के रुप में 18 कन्यांऐ होंगी। जो मां गंगा की महाआरती को और भी भव्य बनाएंगी। राष्ट्रपति का 13 से 15 तक वाराणसी के साथ ही सोनभद्र और मिर्जापुर के दौरे का कार्यक्रम है।
राष्ट्रपति के तीन दिवसीय काशी प्रवास दौरे के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शहर में धारा – 144 लागू कर दी है। इस तरह पूरे शहर में ड्रोन के प्रयोग से नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की ड्रोन के प्रयोग होने से सुरक्षा और विधि व्यवस्था प्रभावित किए जाने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।
किरन
यह भी पढ़े- मंहगाई के खिलाफ पूर्व CM हरीश रावत आज करेंगे प्रदर्शन