कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा 30 नवंबर से चुनावी रैली की शुरूआत करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस रैली की शुरूआत मेरठ से की जाएगी। पार्टी के हाईकमान से संदेश मिलते ही शुक्रवार को बुढ़ाना गेट पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिर अंसारी से आकस्मिक बैठक की जिसमें उन्होंने पार्टी के कार्यकताओं को रैली की तैयारियों में जुटने के लिए बोला गया है।
आपको बता दें कि प्रियंका वाड्रा 14 नंवबर को बुलंदशहर आएगी।जिसके बाद वो बुलंदशहर से मेरठ, आगरा और अलीगढ़ मंडल में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों, नेताओं, जिला अध्यक्ष और कमेटी के शहर अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव के टिकट आवेदकों के साथ मुलाकात करेगी जिसके बाद बैठक में आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाने की बात की जाएगी। 14 से 24 नंवबर तक महंगाई हटाओ की प्रतिज्ञा यात्रा की भी शुरूआत की जाएगी। इस दौरान बैठक में पार्टी कार्यालय के सभी लोग मौजूद रहे।
– शिवानी चौधरी