
भारत सरकार द्वारा चायनीज गेमिंग ऐप PUBG MOBILE पर बीते साल सितंबर में प्रतिबंध
लगाने के बाद से इसकी निर्माता कंपनी KraftonInc खराब दौर से गुजर रही है।
एक ही झटके में कंपनी को करोड़ों यूजर्स को खोना पड़ा जिसके बाद से उसका खराब दौर जारी है।
ऐसे में अब माना जा रहा है कि भारत में PUBG MOBILE गेम की फिर से बहाली की कोई
उम्मीद नहीं है, लेकिन इस बीच खबर आई है कि कंपनी पबजी
की तर्ज पर दो नई गेमिंग ऐप लाने की तैयारी में है।
कैसे होंगे नए गेमिंग ऐप
KraftonInc के CEO किम चैंग हान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कंपनी PUBG
की ही तरह दो नए ऐप बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों गेम्स
PUBG के बैटल रॉयल और ग्राफिक्स के मुकाबले सेम होंगे।
इंटरव्यू मेंकिम चैंग हानने कहा कि ‘Calistro Protocol’ गेम PUBG के प्रमुख हॉरर गेम
की तरह बनाया जाएगा, इसके अलावा PUBG और PUBG MOBILE का सीक्वल भी
सकता है। उन्होंने बताया कि शुरूआत में ये ऐप PC के लिए बनाए जाएंगे,
बाद में इन्हें मोबाइल के लिए भी बनाया जाएगा।
किम चैंग हान ने कहा कि वे PUBG MOBILE फ्रेंचाइजी को दुनिया की
सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं।
– राही
यह भी पढ़ें- Delhi में आज लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे