Aus Vs Ind 3rd Test : Cheteshwar Pujara ने Test क्रिकेट मेें 6000 रन पूरे कर लिए हैं।
Pujara भारत के 11 वें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह इतिहास रचा है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
सिडनी के क्रिकेट मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें औरअंतिम दिन यह उपलब्धि हासिल की है।
ICC ने सोशल मीडिया के जारिए पुजारा को बधाई दी है। ICC ने लिखा ‘चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट
में 6000 रन पूरे करने वाले 11 वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कितने शानदार बल्लेबाज हैं।’
रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी
Pujara से पहले सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781),
वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868),
मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ टेस्ट क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बना चुके हैं।
Pujara ने 2019 में लगाया था आखिरी शतक
भारतीय टीम की दूसरी दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 27 वें अर्धशतक की
बदौलत ये रिकॉर्ड कायम किया। पुजारा का यहां79 मैंच खेल चुके हैं। आखिरी शतक पुजारा
ने टेस्ट क्रिकेट में 2019 के सिडनी टेस्ट में जमाया था।
-प्रीती बिष्ट
यह भी जानें- Bird Flu से भारत में जा रही हजारों पक्षियों की जान