
पंजाब के एक युवा किसान को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर टीकरी बॉर्डर के किनारे आंदोलन कर रहे किसानों के पड़ाव में पंजाब के एक युवा किसान की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पंजाब के बरनाला जिले का एक युवा किसान गुरप्रीत सिंह 26 कई हफ्तों से किसान आंदोलन में सक्रिय था।
वह अपने क्षेत्र के दूसरे किसानों के साथ वह दिल्ली-रोहतक बाईपास के कसार गांव के निकट बिजली के पोल नंबर 241 के साथ ट्रॉली टेंट में ठहरा हुआ था। पुलिस थाना प्रभारी जयभगवान ने कहा कि गुरूवार रात करीब 9:30 गुरप्रीत और उसके ही गांव के युवक रणबीर उर्फ सत्ता ने शराब पी थी। नशे में दोनों के बीच शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हो गया था।
शिकायत के अनुसार सत्ता ने सबसे पहले एक छड़ी उठाई और गुरप्रीत के सिर पर जोर से मारा जिससे गुरप्रीत गिर गया। नीचे गिरते ही सत्ता ने गुरप्रीत को लंबे समय तक लात घूंसे मारे और फिर भाग गए। साथी किसानों ने सोचा कि गुरप्रीत ठीक हो जाएगा इसलिए उन्होंने उसे अपने तंबू में रखा और इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गए।
कई हिस्सों में बहुत गंभीर चोटें
उसके शरीर के कई हिस्सों में बहुत गंभीर चोटें थीं। वहां शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गई। एसएचओ इंस्पेक्टर जयभगवान शुक्रवार रात करीब नौ बजे मामले की जानकारी मिलने पर सेक्टर 6 थाने से पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। कड़ी पहचान के बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ के शवगृह में रखवाया है। जहां आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक के चाचा नाहर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने उनके ही गांव के निवासी रणबीर उर्फ सत्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
-पुष्पा रावत
यह भी पढ़ें-कुंभ की तैयारियों में चेकिंग के दौरान खुली पोल