उत्तप्रदेश के गाजीपुर जिले के धरवारकल में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ
संबोधित करते हुए कहा कि Purvanchal विकास में रुकावट बनने वाले माफियों की प्रदेश में
कोई जगह नही है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले जो इस जगह खेत खलिहान थे,
अब वह सिक्स लेन (Purvanchal एक्सप्रेस-वे) का आकार ले चुका है।
यह सिक्स लेन गाजीपुर ही नही पूरे प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
साथ ही इस सिक्स लेन के निर्माण से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। और विकास में काफी तेजी भी
आएगी।
उन्होंने कहा कि यह Purvanchal एक्सप्रेस-वे पूर्वी क्षेत्र की गाथा लिख रहा है।
उन्होंने कहा कि अप्रैल माह तक पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर यातायात संचालित भी हो जाएगा।
कोरोना काल के चलते Purvanchal कार्य निर्माण में पांच माह की देरी हुई है।
यह कार्य दीपावली तक पूरा हो जाता लेकिन कोरोना के कारण नही हो सका।
चार वर्षो की तपस्या के बीच अप्रैल में प्रधानमंत्री के द्वारा जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस Purvanchal से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
युवाओं को देश के कोने – कोने में रोजगार के लिए नही भटकना पड़ेगा।
अब ना केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि अन्य जगहों से लोग यहां रोजगार के लिए आएंगे।
किरन
यह भी पढ़ें-CM Yogi , यूनीक आइडी से रुकेगी जमीन की धोखाधड़ी