
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi आज संसदीय क्षेत्र वाइनाड जाकर Kerala के कालेपेट्टा
शहर के एक सरकारी गेस्टहाऊस में गैर राजनीतिक, सामाजिक- सास्कृंतिक-
धार्मिक और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi आगामी चुनाव से पहले Kerala के दो दिवसीय
दौरे पर है। साथ ही Kereala कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
वहीं आज देर शाम को Kereala से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।
Rahul Gandhi आज Kereala के मल्लपुर के वंदूर में गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल के
भवन काउद्धघाटन किया। साथ ही Rahul Gandhi ने स्कूल की छात्राओं से बातचीत की ।
जिसमें उन्होंने कहा कि यह संदेश युवा महिलाओं के लिए है।
कहा कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण स्वतंत्रता है।
और लड़कियों को लड़कों की तुलना अधिक काम करना पड़ता है।
क्योंकि यह समाज का स्वभाव है। वह लड़कियों को स्वतंत्र नही होने देना चाहती।
उन्होंने कहा कि खुद को अपनी बहनों को स्वतंत्र होने में मद्द करें ।
साथ ही इससे पहले वह तमिलनाडु के पश्चिम बेल्ट पर तान दिवसीय दैरे पर
गये थे।यहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लेकर Rahul Gandhi ने
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सेगठबंधन की बात की थी। और कहा की इस पर उन्हें पूरी भरोसा है।
साथ ही राहुल गांधी ने किसानों, बुनकरों और आम आदमी से बातचीत की थी।
–किरन
यह भी पढ़ें-Terrorist ने किया जम्मू कश्मीर मेंआइईडी विस्फोट, दो जवान घायल