भारतीय रेलवे ने पहली थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास (एसी) के रूप में यात्रियों को बड़ी सौगात दी है।
रेलवे पहली बार थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास (एसी) लेकर आई है।
बीते रोज रेल मंत्रालय ने इसकी घोषमा करते हुए
इसे दुनिया की सबसे सस्ती और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा करार दिया।
इसके तहत यात्रियों को कम किराये में अब तक की सबसे बेहद आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी।
रेलवे के अधिकारियों का बयान
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि (एसी) थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास
के डिब्बे रेल में पहले से मौजूद एसी थ्री-टियर और स्लीपर डिब्बों के बीच की श्रेणी के होंगे।
इकोनॉमी क्लास के डिब्बों के डिजाइन रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने तैयार किए हैं।
इसके डिजाइन पर अक्तूबर 2020 से काम चल रहा था,
साथ ही आगामी परीक्षण के लिए लखनऊ के अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन के पास भेजा है।
यहां से permission मिलने और कुछ procedures को पूरा करने के बाद
इन डिब्बों को ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाएगा। इस कोच में बर्थ की संख्या बढ़ाकर 72 से 83 की गई है।
डिब्बे में तैयार होंगे नए शौचालय
मंत्रालय के अनुसार इस क्लास के डिब्बों में दिव्यांग लोगों की सुविधा को
ध्यान में रखते हुए अलग शौचालय तैयार किए गए हैं।
साथ ही हर बर्थ पर एसी ‘डक्ट’ लगा रहेगा, जहां से ठंडी हवा आती है।
वहीं इन कोचों में हर बर्थ पर ‘निजी’ लाइट भी लगाई गई है,
जिससे यात्री आराम से पढ़ सकेंगे। प्रत्येक बर्थ पर मोबाइल चार्जिंग प्वांइट भी लगाया गया है।
–निशा मसरूर