कल हरयाणा के भिवानी ज़िले के कितलाना में आयोजित कृषक रैली को संबोधित करते हुए
किसान यूनियन नेता Rakesh Tikait ने कहा यदि कानून वापिस नही हुआ तो अनाज
तिजोरियों में रखने का सामान बन जाएगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि अपने मनसूबों में कामयाब होने के लिए बीजेपी के कुछ नेताओं
ने प्रदर्शनकारी किसानों को सिख एंव गैर सिख में बांटकर उन्हे अलग करने की कोशिश
लेकिन ऐसा नही हो पाया। किसान नेता Rakesh Tikait ने संयुक्त किसान मोर्चा के
तात्वावधान में आयोजित रैली में किसानों से संगठित रहने के साथ ही पहले से ज़्यादा सचेत
और समझदारी से काम लेने की अपील की।
बता दें कि बीजेपी नेताओं के प्रदर्शकारी किसानों को सिख एंव गैर सिख में बांटने की कोशिश
के बाद हरयाणा और पंजाब के लोग पहले से ज़्यादा संगठित हो गए है। Rakesh Tikait ने
आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार के तीन काले कानून से किसान बर्बाद हो जाएंगे और अनाज
तिजोरियों में रखने का सामान बन जाएगा।
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-Bengaluru के ईसाई समुदाय ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 करोड़