
देश में दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले 2 महीनों से ज्यादा दिनों से बैठे हैं।
किसान आंदोलन की गूंज अब सिर्फ दिल्ली की सीमाओं पर ही नहीं वल्कि विदेशों
में भी गूंज रही हैं। गौरतलब है की पॉप स्टार Rihanna के ट्वीट के बाद कई हॉलीवुड
सेलेब्स ने ट्वीट किए जिसके बाद बॉलीवुड की तरफ से भी जबाव आने शुरू हो गए।
बॉलीवुड जगत में कुछ लोगों को विदेशी सेलेब्स का इस तरह ये मामला उठाना पसंद
नहीं आया।
‘लक्ष्मण’ ने विदेशियों को ललकारा
वहीं रामानंद सागर की रामायण में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील
लहरी ने Rihanna समेत सभी विदेशियों को ललकारा है। वो सोशल मीडिया पर काफी
एक्टिव रहते हैं। सुनील लहरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘Rihanna या किसी और विदेशी
को हमारे देश के किसान आंदोलन या किसी भी मामले में दखल देने का कोई अधिकार
नहीं है। अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हम सक्षम है।‘
राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने जताई नाराजगी
वहीं इससे पहले ‘रामायण’ में राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल ने इस मामले पर
नाराजगी जताते हुए लिखा था- ‘भारत कृषि प्रधान और सर्वे भवंतु सुखिनः के आदर्श पर
चलने वाला श्रीराम का देश है। हमारे देश की सरकार और प्रधानमंत्री को अपने घरेलू
विवाद समझने सुलझाने की पूरी समझ है। किसान आंदोलन के मुद्दे पर Rihanna या
किसी भी विदेशी व्यक्ति या देश को इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।‘
–अंशिका गौड़
यह भी पढ़ें-Farmers ने बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग पर लगाई रोक