उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा में आई जल प्रलय से 174 लोग अभी भी लापता है।
इनमें से Tunnel में फंसे हुए करीब 35 मजदूरों को निकालने की कवायद जारी है।
वहीं 32 शव निकाले जा चुके है, इनमें से 8 की शिनाख्त हो गई है। राहत बचाव कार्य अभी
जारी है। साथ ही रातभर Tunnel से मलबा हटाने का कार्य चलता रहा है।
इस दौरान ड्रोन की भा मदद ली गई है। बताया जा रहा है कि अभी टनल से मलबा हटाने में
और समय लगेगा।
बीते कल आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की एक संयुक्त
टीम ने तपोवन सुरंग में प्रवेश किया। Tunnel में अभी भी लगभग 120 मीटर तक पहुंचाना
बाकी है। सुरंग के अंदर से आने वाले अधिक मलबा और पानी से आगे का रास्ता मुश्किल
हो रहा है।
आपदा क्षेत्र में बनी Tunnel की बनावट राहत कार्यों में बाधा बना हुई है। इस टनल में
केवल एक ही डोजर उसमें जा सकता है। जिसके कारण तीन दिनों में अभी तक महज 150
मीटर दूरी तक ही मलबा हटाया जा सका है। ऐसे में अब टीमें वहां जाने के लिए दूसरे रास्ते
तलाश रही है। इसके लिए टनल के इंजीनियरो की एक टीम भी बुलाई गई है।
किरन
यह भी पढ़ें-Priyanka Gandhi महापंचायत आज, जिले में लगी धारा-144