Republic Day के मौके पर Delhi में हुई हिंसा के बाद आज Delhi में
कई सारे रास्ते बंद कर दिए हैं।आप सभी को बता दे दिल्ली के
कौन कौन से रोड आज बंद रहेंगे। दिल्ली में हिंसा करने के बाद दिल्ली के कई रास्ते
पर पूर्ण तरह और कुछ जगह पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
जाने कौन कौन से रास्ते हैं Delhi में बंद
Delhi के आईटीओ (ITO) से इंडिया गेट कनॉट प्लेस में जाने वाला रास्ता बंद कर दिया है।
दूसरी और मिंटो रोड से कनॉट प्लेस कौन और बारापुला से नोएडा जाने वाला रास्ता
भी बंद है। साथ ही सीमापुरी से गाजियाबाद जाने वाला रास्ता भी बंद है।दिल्ली पुलिस
के आदेश के अनुसार गाजीपुर मंडी NH-9 और NH-24 भी बंद किया गया है। अ
गर किसी को Delhi से गाजियाबाद जाने है तो वह कड़कड़ी मोड़,
शाहदरा और DNA का प्रयोग कर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Elon Musk की टेलीकॉम में एंट्री, Mukesh Ambani की बड़ी मुश्किलें