
इंगलैंड के पूर्व तेज गेंजबाज और मशहूर कमेंटेटर रॉबिन जैकमैन का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
26 दिसंबर रात 1 बजे ICC ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ICC ने ट्वीट में लिखा ‘हमें महान कमेंटेटर और
पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ,
उनका 75 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है।
इस कठिन समय में क्रिकेट जगत उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।’
रॉबिन जैकमैन ने इंटरनैशनल क्रिकेट में इंगलैंड के लिए 1974 से 1983 के बीच 15 एक दिवसीय मैचों में 19 विकेट लिए।
टेस्ट में जैकमैन का डेब्यू मार्च, 1981 में हुआ। उन्होंने अगस्त, 1982 तक इंगलैंड के लिए 4 मैच खेलकर 14 विकेट लिए।
रॉबिन जैकमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1966 से 1982 के बीच इंगलैंड के लिए 399 मैच खेलकर 1402 विकेट लिए।
रॉबिन जैकमैन का भारत में हुआ था जन्म
जैकमैन का जन्म 1945 में भारत में तत्कालीन पंजाब की राजधानी शिमला में हुआ था।
उनके पिता सैकेंड गोरखा राइफल में मेजर थे। उनका परिवार 1946 में इंग्लैंड लौट गया था।
1983 में इंटरनैशनल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद जैकमैन साउथ अफ्रिका जाकर कमेंटेटर बन गए।
जैकमैन की आवाज क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में काफी प्रसिद्ध थी और बहुत पसंद की जाती थी।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पड़ी कानूनी पचड़े में, फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग