उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।
जहां बालू से भरा ट्रक एक स्कॉर्पियो पर पलट गया, जिससे 8 लोगों की मौत हो गयी है।
जबकि दो लोग घायल अवस्था में है। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और घायलों को अस्पातल पहुंचाया।
खबरों के अनुसार दोनों घायलों की हालात गंभीर बनी हुई है।
बालू से पूरी तरह भरा हुआ ट्रक स्कॉर्पियो के ऊपर गिर गया
बता दें, की कौशांबी के कड़ा कोतवाली इलाके में देवगंज के पास से देर रात शादी समारोह से वापस आ रहे एक
परिवार पर बालू से पूरी तरह भरा हुआ ट्रक स्कॉर्पियो के ऊपर गिर गया,
जिससे उसमें बैठे 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
साथ ही स्कॉर्पियों को चलाने वाले ड्राइवर की भी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
बारात कोखराज कोतवाली के शहजाद पुर से देवीगंज स्थित महेश्वरी गार्डन गई थी।
जिस दौरान ये भीषण घटना हो गई।
हादसा करीब सुबह के 3:30 बजे हुआ
जानकारी के मुताबिक कौशांबी के जिलाधिकारी ने बताया कि हादसा करीब सुबह के 3:30 बजे हुआ।
स्कॉर्पियो के अन्दर 8 लोग सवार थे, जिसमें ड्राइवर समेत सभी लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि ट्रक का टायर फटने के कारण ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया
जिस कारण ट्रक पलट गया, उसमें भरा बालू स्कॉर्पियो पर गिर गया।
पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर शोक
व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक पर परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
यह भी पढें-दिल्ली में “WORK FROM HOME” के नियमों का हुआ उल्लंघन