
शिवसेना ने बड़ा फैसला लियाकि वह पश्चिम बंगाल मेंचुनाव नहीं लेड़ेगें।
इस बात की जानकारी संजय राउत ने अपने ट्वीट के जरिए दी।
उहोंने कहा कि शिवसेना के पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद ये अहम निर्णय लिया गया है।
यही नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल की शेरनी बताते हुए संजय राउत ने लिखा है
शिवसेना एकजुटता से उनके साथ खड़ी है। उन्होने ये ट्वीट करके सभी को हैरान कर दिया है।
चुनाव ना लड़ने के फैसले के साथ-साथ उहोंने ममता बनर्जी की तारिफ की औरशुभकानाएं भी दी।
27 मार्च से होंगे पश्चिम बंगाल में चुनाव
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होनें हैं। चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल तक चलेगा
और इस चुनाव की मतगणना 2 मई को की जाएगी।
आयोग के अनुसार मतदान इस तरह से होंगे चुनाव 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल,
17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल को होगें।
मीना क्षेत्री