आज पूर्व क्रिकेटर सौरभ गागूंली की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराया गया।
अपने घर के जिम में वर्क आउट करते वक्त सौरभ गांगूली को अचानक चेस्ट पेन की शिकायत हुई जिसके तुरंत बाद ही
उन्हें कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पता चला कि गांगूली को एक छोटा सा कार्डिक अटैक आया है।
अभी उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और वह बेहतर हालत में हैं।
गांगूली का ट्रीटमेंट वुडलैंड हॉस्पिटल के डॉक्टर सरोज मोंडल के अंडर तीन डाक्टरों की कमिटी में चल रहा है।
ममता बानर्जी ने किया ट्वीट
BCCI के प्रेसीडेंट और भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के पूरे देश में लाखों प्रशंसक हैं
जो उनके कार्डिक अटैक की खबर सुनकर गांगुली के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
ट्विटर के जरिए कई बड़ी हस्तियों ने भी गांगूली के स्वास्थ के लिए चिंता जाहिर की
और उनकी तेज रिकवरी के लिए प्रार्थना की।
बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने लिखा जानकर दुख हुआ ।
उन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मैं उनकी रिकवरी के लिए प्रार्थना करती हूं।
इसके अलावा विराट कोहली, विरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री,
अजिंक्य रहाणे समेत कई क्रिकेटर्स ने ट्वीट कर गांगूली के लिए प्रार्थना की।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-Kareena Kapoor Khan ने अपनी दादी की पुरानी तस्वीर शेयर कर उनको याद किया