Uncategorized

आज लग रहा है जनता दरबार, नीतीश कुमार कई विभागों की सुनेंगे शिकायतें, जानिए क्या है शेड्यूल

  आज लग रहा है जनता दरबार, नीतीश कुमार कई विभागों की सुनेंगे शिकायतें, जानिए क्या है शेड्यूल लंबे इंतजार के बाद आज लग रहा जनता दरबार, CM नीतीश कुमार सुनेंगे इन विभाग की शिकायत लंबे इंतजार के बाद आज लग रहा जनता दरबार, CM नीतीश कुमार सुनेंगे इन विभाग की शिकायत; जानिए क्या है इस महीने का पूरा शेड्यूल PATNA : काफी लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से जनता दरबार लगा रहे हैं। हवा की इससे पहले बीते सोमवार को पत्र जारी कर जनता दरबार लगाने की सूचना दी गई थी लेकिन सीएम की तबीयत नासाज होने के कारण जनता दरबार आयोजित नहीं हो पाया था। लिहाजा आभूषण नीतीश कुमार जब पूरी तरह से स्वस्थ है तो आज जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले सप्ताह जनता दरबार मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के कारण रद्द कर दिया गया था. मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे.ऑन स्पॉट होगी सुनवाई:जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और मुख्यमंत्री लोगों की समस्या सुनने के बाद ऑन स्पॉट ही उनकी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश देंगे. जनता दरबार को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से सभी जिला अधिकारी को पत्र भी जारी किया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बने हुए हॉल में आज भी जनता दरबार होगा. मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद से लगातार उनका कार्यक्रम शुरू हो गया है. बता दें कि 10 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे, इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी. वहीं 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोतिहारी जाने वाले हैं, उधर 13 दिसंबर को सीतामढ़ी में भी कार्यक्रम है. मोतिहारी और सीतामढ़ी का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के बीमार होने के कारण रद्द कर दिया गया था. दोनों जगह पर्यटन विभाग की ओर से कार्यक्रम होगा तो वहीं 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री बनारस में सभा करने जा रहे हैं. उससे पहले वो 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में भी शामिल होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button