बीएसई Sensex ने पहली बार 48000 का आंकड़ा पार किया।
भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन को मिली मंजूरी की खबर से आज सप्ताह के पहले कारोबारी
दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स Sensex 236.65 अंक (0.49 फीसदी) ऊपर 48,105.63 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.53 फीसदी (74.40 अंक) ऊपर 14,092.90 के स्तर पर खुला।
किस वजह से आई Sensex पर तेजी
मालूम हो कि देश में कोरोना के दो वैक्सीन- भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन
और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड को आपात्कालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है।
साथ ही दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर होने का अनुमान है, जिससे बाजार में तेजी आई है।
एशियाई बाजारों में भी खरीदारी
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख अपनाया।
हंगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 172 अंकों (0.63 फीसदी) की बढ़त के साथ 27,404 पर कारोबार कर रहा है।
चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 18 अंक ऊपर 3,491 पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, जापान का निक्केई इंडेक्स 199 अंक (0.73 फीसदी) नीचे 27,444 पर कारोबार कर रहा है।
प्रमुक शेयरों का हाल
प्रमुख शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले।
इनमें मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक,
एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, आदि शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले।
इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी,
पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे Sensex 97.17 अंक यानी 0.20 फीसदी की तेजी के बाद 47966.15 के स्तर पर था।
वहीं निफ्टी 73.30 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 14091.80 के स्तर पर था।
हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी।
Sensex 120.70 अंक (0.25 फीसदी) ऊपर 47,872.03 के स्तर पर खुला था।
वहीं निफ्टी 0.25 फीसदी (35.30 अंक) ऊपर 14,017.10 के स्तर पर खुला था।
-शिवम वालिया
यह भी पढ़ें-Most Awaited Web Series 2021: इन वेब सीरीज़ पर रहेगी फैंस की नज़र