
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी है।
14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में
भारतीय सपरक्षा बलों पर दिल दहलाने वाला हमला किया था।
इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे तथा कई गंभीर
रूप से घायल हुए थे। इस हमले में देहरादून के वीर जांबाज मोहन लाल रतूड़ी भी शहीद हो गए थे।
पिता की तरह करना चहाते हैं देश की सेवा
शहीद मोहन लाल के बेटे श्रीराम अपने पिता की तरह ही
भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में कक्षा 11वीं में पढ़ रहे शहीद मोहनलाल
के बेटे श्रीराम के इस जुनून पर उनके परिवार को गर्व है।
शहादत पर परिवार को गर्व
शहीद मोहनलाल रतूड़ी के परिवार को उनके जाने का गम
है मगर उन्हें उन पर नाज है। परिवार के लोगों का कहना है कि देश
के लिए दी गई उनकी शहादत हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।
शहीद मोहनलाल सन 1988 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।
उनके परिवार में उनकी पत्नी सरिता तीन बेटियां और दो बेटे हैं।
-अंशिका गौड़
यह भी पढ़े- चमोली आपदा: गहरी सुरंग में मिलने लगे लापता लोगों के शव