उत्तरप्रदेश के शामली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है।
मेरठ-करनाल हाईवे में एक ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मेरठ जिले के सरधना निवासी दानिश अपनी भाभी सलमा
और भतीजे शयान के साथ बाइक पर शामली गए थे।
शामली दिल्ली बस स्टैंड के पास दोपहर में तीनों घर आ रहे थे,
शयान की तबीयत खराब होने के कारण शामली दिल्ली बस स्टैंड के पास स्थित निजी
चिकित्सक शयान को दवा दिलाने के बाद दोपहर में करीब ढाई बजे बाइक से तीनों घर को आ रहे थे,
कि मेरठ करनाल हाईवे पर बुढ़ाना मोड़ तिराहे के निकट नर्सिंगहोम के निकट पहुंते ही आगे चल रहे बजरी
से भरे ट्रक को बाइक सवार ओवरटेक कर रहा था, कि अचानक बाइक ट्रक से जा भिड़ी
और बाइक सवार अपनी भाभी-भतीजे के साथ नीचे गिर गया।
जिसके कारण सलमा शयान ट्रक के पहिए के नीचे आ गए।
ट्रक का ड्राइवर हुआ से फरार हो
खबरों के मुतबिक ट्रक का ड्राइवर वहां से फरार हो गया। सलमा और उसके बेटे की मौत उसी समय हो गई।
मृतक सलमा का देवर घायल है, हाईवें पर जाम लगने के कारण लोगों की वहा भीड़ लग गई।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर आई और बजरी से भरे ट्रक को कब्जे में ले लिया।
और घायल को निजी अस्पातल सीएचसी में भर्ती करा दिया है। दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस खबर को सुनकर दानिश के घर से कोहराम मच गया है। साथ ही दानिश के मामा की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
पुलिस की जांच जारी है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार हो जाएगा।
यह भी पढें-UN ने सबसे खतरनाक ड्रग्स की सूची में से ‘वीड’ को हटाया