श्री काशी विश्वनाथ धाम में मंदिर परिसर के सिक्योरिटी गार्डस को बीते दिन खड़ाऊं बाँटें गए। बढ़ती ठंड को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बाबा के गर्भगृह में तैनात पुलिस कर्मचारियों के लिए बीते दिन सिक्योरिटी गार्डस के लिए 180 खड़ाऊं मंगवाए गए हैं।
विश्वनाथ धाम में कोई भी भक्त मंदिर के भीतर चप्पल व जूते नहीं पहनकर जा सकेगा। मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस के लिए जूते-चप्पल रखने कि व्यवस्था मंदिर के बाहर की गई है साथ ही ठंड में श्रद्धालुओं कि सुविधा के लिए संपूर्ण मंदिर प्रांगण के चारो तरफ मैट बिछाया गया है।
यह भी पढ़े-पीएम की 30 दिसंबर रैली के दौरान भाजपा ने रोकी विजय यात्रा
जानकारी के अनुसार मंदिर एडमिनिस्ट्रेशन नव वर्ष से श्रद्धालुओं का डाटा भी तैयार करेगा इस कार्य के लिए मशीनें लगवाई जा रही हैं साथ ही नव वर्ष से श्रद्धालु कॉरिडोर के इलाके में भी घूम पाएंगे व अन्नक्षेत्र एंव अन्य इंतजामों का फायदा भी श्रद्धालुओं को मिलेगा।
अंजली सजवाण