
फिल्म अभिनेता होने पर भी Sonu sood गरीब और असहायक लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते है ।
Sonu sood ने लाॉकडाउन के दौरान कई लोगों की मदद की और काफी सुर्खियां बटोरी ।
उसके बाद से एक्टर हजारों से भी ज्यादा लोगों की मदद कर चुके हैं, जैसे उन्होंने गरीब लोगों
का इलाज करवाया और बच्चों किी स्कूल की फीस भी जमा करवाई है। लेकिन अब वे एक 6
साल के बच्चे की मदद करते हुए नज़र आये हैं। बता दें कि 6 साल के बच्चे के गिरने पर उसके
माता पिता ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एक्टर Sonu sood ने
उस बच्चे का पूरा इलाज करवाया । जहाँ पर ट्वीट में लिखा था कि” 6 साल का एक बच्चा पहली मंजिल
से गिर पड़ा. माता-पिता सोनू सूद के पास गए और अब बच्चा सुरक्षित है.
कौन कहता है कि वह मसीहा नहीं है। वह इकलौता मसीहा है।”
Sonu sood के खिलाफ FIR दर्ज
जिसके बाद से यह ट्वीट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने फिर से
ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। शुक्रिया दिनेश एंड
रेनबो हॉस्पिटल समय रहते मदद करने के लिए।” वहीं पर कुछ दिनों पहले सोनू सूद को लेकर
खबर आई थी कि बीएमसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कि थी जहाँ उन्होंने एक 6 मंज़िला इमारत
को होटल में तब्दील किया था जिसके खिलाफ पुलिस में FIR दाज़ करवाई थी।
-आशी
यह भी पढ़ें- snowfall की वजह से कश्मीर में कई इलाकों में तापमान शून्य