भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्राहकों को जीवनभर पेंशन का ऑफर देते हुए नई स्कीम जारी की है।
स्कीम के मुताबिक एक बार पैसा जमा करने पर ग्राहक को जीवनभर पेंशन दी जाएगी।
इस LIC स्कीम का नाम ‘जीवन शांति योजना’ रखा गया है।
जीवन शांति पॉलिसी में ग्राहकों को दो विकल्प चुनने को मिलेंगे।
पहला विकल्प इमीडिएट एन्युटी और दूसरा विकल्प डेफ्फर्ड एन्युटी होगा।
स्कीम क्या है ?
इमीडिएट एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के कुछ समय बाद ही
पेंशन की सुविधा मिल जाएगी।
दूसरी ओर डेफ्फर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने वाले
को 5 से लेकर 20 साल के बाद पेंशन की सुविधा दी जायेगी।
पेंशन कितनी होगी ?
इस योजना में पेंशन की रकम ग्राहक की उम्र, विकल्प का प्रकार आदि के आधार तर तय होगी।
स्कीम के मुताबिक डिफरमेंट पीरियड जितना लंबा होगा पेंशन उतनी ही अधिक मिलेगी।
किस को मिलेगा इस योजना का फायदा ?
इस योजना का लाभ न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं।
जीवन शांति प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद तथा इसे सरेंडर,
पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है।
इस योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध हैं।
योजना में एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है।
इस योजना को ऑफलाइन और साथ ही ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-Bachchan Pandey Shooting: ‘बच्चन पांडे’ की जल्द होगी शूटिंग शुरू