इस बार शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है।
आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को कमजोर वैश्विक संकेतों
के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 183.10 अंक (0.38 फीसदी) नीचे 47,993.70 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.40 फीसदी (56.90 अंक) नीचे 14,076 के स्तर पर खुला।
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 895.44 अंक यानी 1.90 फीसदी मजबूत हुआ था।
प्रमुख शेयरों का हाल
प्रमुख शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक,
एचडीएफसी, टीसीएस और सन फार्मा के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले।
इनमें रिलायंस, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, बजाज ऑटो,
आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी,
आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, आदि शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 155.16 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के बाद 48021.64 के स्तर पर था।
वहीं निफ्टी 39.30 अंक यानी 0.28 फीसदी नीचे 14093.60 के स्तर पर था।
रिकॉर्ड स्तर पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी।
सेंसेक्स 236.65 अंक (0.49 फीसदी) ऊपर 48,105.63 के स्तर पर खुला था।
वहीं निफ्टी 0.53 फीसदी (74.40 अंक) ऊपर 14,092.90 के स्तर पर खुला था।
उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई और यह उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 307.82 अंक ऊपर 48176.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं निफ्टी 114.40 अंक (0.82 फीसदी) की बढ़त के साथ 14132.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
-शिवम वालिया
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच एक और बीमारी का खतरा मंडराया