राष्ट्रीयHNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबर

उत्तराखंड: विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आपरेट, पढ़िए..

Uttarakhand: Operate for the students taking admission in the course in the university, read ..

Uttarakhand: Operate for the students taking admission in the course in the university, read .. हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल में सत्र 2023-24 से शिक्षा विभाग में स्नातक (UG ) पाठ्यक्रम के अन्तर्गत बी०एड० चार वर्षीय पाठ्यक्रम (B.Ed. Integrated Course) संचालित किया जा रहा है। इण्टरमीडियट (12वीं) कक्षा में सम्मिलित / उर्त्तीण छात्र-छात्रायें इस पाठ्यक्रम हेतु आवेदन कर सकते हैं।     पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को NTA द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा जो Common University Entrance Test (CUET) के माध्यम से आयोजित करवायी जा रही है, में सम्मिलित होना अनिवार्य है। आवेदन हेतु एन०टी०ए० की बेवसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर दिनांक 30 मार्च, 2023 ( समय 9:00PM ) तक पंजीकरण कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा दिनांक 21 मई, 2023 से 31 मई, 2023 तक आयोजित की जायेगी। छात्र-छात्राओं को आवश्यक दिशा निर्देश हेतु स्नातक (UG) पाठ्यक्रम की Mapping विश्वविद्यालय की वेबसाइट hnbgu.ac.in पर उपलब्ध है। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन पत्र भर चुके हैं वे भी यदि इस पाठ्यक्रम के इच्छुक हैं तो अपने आवेदन पत्र में इसे अपडेट कर सकते हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button