26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी मुख्य
अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
बता दें कि चंद्रिका प्रसाद संतोखी भारतीय मूल के हैं। इससे पहले 26 जनवरी की परेड
में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल
होने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप से उन्होंने भारत
आने की यात्रा कैंसिल कर दी। उसके बाद भारत सरकार की
ओर से सूरीनाम के राष्ट्रपति को न्योता भेजा गया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।
26 जनवरी को होगा सूरीनाम के राष्ट्रपति का दूसरा बार भारत दौरा
26 जनवरी से पहले भी सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी शनिवार 9 जनवरी को
प्रवासी भारतीय दिवस में भी शामिल हुए थे। उस समय उन्होंने भारत और सूरीनाम
के बीच लोगों के मुक्त यातायात का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही उन्होंने
दो-देशीयव्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का समर्थन किया।
प्रवासी भारतीय दिवस के डिजिटल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में
सूरीनाम के राष्ट्रपति ने कहा, ‘सूरीनाम से भारत आने वाले यात्रियों के लिए वीजा
परमिट समाप्त करके इस दिशा में पहला कदम उठाने के लिए सूरीनाम तैयार है।’
इसके आलावा उन्होंने दोनों देशों के व्यापार और पर्यटन
के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का निवेदन किया।
29 जनवरी होगी ‘बीटिंग रीट्रीट’ सेरेमनी
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के ठीक तीन बाद यानी की 29 जनवरी को बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी
आयोजित की जाती है। जहां पर 26 जनवरी केजश्न समारोह की शुरुवात परेड से होती है और बीटिंग रीट्रिट
सेरेमनी के बाद जश्न का समापन होता है। इस बीटिंग द रिट्रीट सेरिमनी को आम तौर परगणतंत्र दिवस का
समापन समारोह कहा जाता है। इसका प्रदर्शन राष्ट्रपति भवन के सामने रायसीना रोड पर होता है।
यह भी पढ़ें- Sonu sood ने 6 साल के बच्चे का करवाया इलाज