होमउत्तरप्रदेश

केंद्रीय परिवहन मंत्री दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के रास्ते आज मेरठ पहुंचेंगे

अन्य परियोजनाओं का भी होगा जनसमर्पण

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से एक्सप्रेसवे के रास्ते से आज मेरठ आएंगे साथ ही सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित सभा में दो बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के दूसरे व चौथे चरण का जनसमर्पण करेंगे। 25 दिसंबर से एक्सप्रसवे पर टोल भी आरंभ कर दिया जाएगा। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे में करीब 9 करोड़ रुपये का खर्च आया है। साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की नीवं रखी थी इसका निर्माण चार चरणों में किया गया है। डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेसवे को तीन साल पूर्व बनाना शुरु किया गया कितुं वर्ष 2021 के अप्रैल में इसे गाड़ियों के लिए खोला गया था। आज सड़क परिवहन और राजमार्ग,जहाजमरानी मंत्री नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री व गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहेंगे। एक्सप्रेसवे के अतिरिक्त काशी में लगे देश के प्रथम ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम जनता को समर्पित किया जाएगा साथ ही देश में पहली बार एक्सप्रेसवे पर प्रयोग होने वाली तकनीक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लगे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का भी जनसमर्पण किया जाएगा। यह भी पढ़ें-प्रयागराज में किए गए पीएम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मेरठ के बाद मुजफ्फरनगर जाएंगे केंद्रिय परिवहन मंत्री

आगमी विधानसभा इलेक्शन से पूर्व वेस्ट के इलाको में यूनियन ट्रांस्पोर्टेशन मिनिस्टर करीब 2000 करोड़ रुपये कि परियोजनाओं कि भेंट देंगे इसलिए वह मरेठ के बाद मुजफ्फरनगर जाएंगे। 2000 करोड़ कि परियोजनाओं में एनएच-119 पर नजीबाबाद सिटी के लिए 568 करोड़ कि कुल लागत के साथ 10.50 किलोमीटर तक चार लेन नजीबाबाद बाईपास के निर्माण कार्य कि नीव रखी जाएगी। इन परियोजनाओं में मरेठ-मुजफ्फरनगर एनएच-58 का एडिशनल काम, शामली में 8 किमी के रिंग रोड व पुरकाजी-लक्सर-हरिद्वार 15 किमी के हाईवे का भी जनसमर्पण व नीवं रखी जाएगी। अंजली सजवाण      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button