Uncategorized

बड़ी ख़बर : राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के प्रांगण में आज शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के प्रांगण में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षक दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया । जिसमें प्रथम सत्र में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षण कार्य करते हुए अपनी कक्षाओं को सुसज्जित करते हुए शिक्षक दिवस पर केक काटे गए । द्वितीय सत्र में विद्यालय के सभागार में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि महापुरुष डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को शिक्षकों के प्रति समर्पित किया है हम उनको अपनी ओर से विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं तथा उनके आदर्शो का अनुसरण किया जाना चाहिए । कार्यक्रम मे अमेरिका से आए एनआरआई कृष्ण महाराज ने छात्र को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अनमोल निधि आपके ऊपर निस्वार्थ भाव से लूटते हैं जो इनको ग्रहण करते हैं वह कामयाब हो जाते हैं और जो ग्रहण नहीं कर पाए वह बाद में पछताते शिक्षक के अंदर तीनों देव का वास होता है इसलिए कहा गया है , *गुरुर ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परम ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः* कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा वीरभद्र के प्रबंधक श्वेता नैनी ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया और शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवम शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर श्याम सुंदर रयाल ,कैप्टन सुशील रावत, दिवाकर नैथानी, रेखा बिष्ट,हरेंद्र सिंह राणा, पंकज कुमार सती, सुशील सैनी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ,डॉ आभा भट्ट, माधुरी रावत, लेफ्टिनेंट ज्योति किरण लोहनी, शकुंतला भट्ट, सुनीता पवार, अपर्णा सिंह अध्यक्ष विधालय प्रबंधन समिति, ओम प्रकाश गुप्ता कोच,राजेंद्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, राकेश जुयाल प्रशासनिक अधिकारी, राजेश नेगी, विनोद पंवार, मनोज शर्मा, बलबीर रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button