उत्तराखंड

जयदेवपुर के चार हजार लोगों को पानी की किल्लत से छुटकारा

कैबिनेट की प्राथमिकता में निर्णय

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत द्वारा जयदेवपुर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में चार हजार लोगों को पेयजल की समस्या से छुटकारा दिलाया गया है। जयदेवपुर निवासियों के लिए कैबिनेट मंत्री ने 3.7 करोड़ रु. की लागत से नलकूपों को तैयार कराया गया है। शुक्रवार को बंशीधर भगत ने इस योजना का लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से जयदेवपुर, छड़ायल, नयाबाद सहित कई आस-पास के क्षेत्रों के लोगों द्वारा भी नलकूपों और ओवरहैंड टैंक की मांग की गई थी। जिसके लिए बंशीधर ने प्रस्ताव तैयार कर रोजाना लागातार शासन में तरफदारी की। उनके द्वारा किया गया प्रयास सफल हुआ, और क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या से छुटकारे के लिए नलकूप और ओवरहैड़ टैंक के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। नलकूप व ओवरहैड टैंक का निर्माण कार्य नाबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत किया गया है। इसकी कुल लागत 3.7 करोड़ रु. आई है। यह भी पढ़ें-http://उत्तराखंड के ओलंपियन को अपने हक के लिए जाना पड़ रहा कोर्ट   योजना की मंजूरी से कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सारी विधानसभा क्षेत्र में पानी की पूर्ति सुनिश्चत कराना उनकी प्राथमिकता में रहा है, साथ ही भगत ने भूमि दान करने वाले दानदाताओं हयात सिंह बसेड़ा और देव सिंह बसेड़ा को शॉल ओढ़ाकर आभार व्यक्त किया। वहीं पार्षद पंकज चुफाल कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का आभार व्यक्त करते हुए बोले कि नलकूप और ओवरहेड टैंक का निर्माण होने से छड़ायल नायक, छड़ायल नयाबाद व जयदेवपुर की चार हजार आबादी लाभार्थ होंगी। इसमें पूर्व प्रधान नंदा शाह, शमशेर सिंह शेरा, ग्राम प्रधान भूपाल सिंह बोरा सहित जल निगम के अधिकारी बीएस तोमर, सहायक अभियंता आरएस पंवार आदि शामिल रहे।   सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button