HNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबर

उत्तराखंड: यूट्यूबर को महंगा पड़ा लड़कियों के आगे बाइक स्टंट! गिरफ्तार

Uttarakhand: Bike stunt in front of girls cost youtuber dear! Arrested देहरादून :-यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा पिछले 01 सप्ताह से रेश ड्राईविंग कर ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करनें वाले सभी ब्लॉगरों पर कडी नजर रखी जा रही थी जिसमें फलस्वरूप दिनांक 23/01/2023 को धनजंय चौहान नामक ब्लॉगर के विरुद्ध थाना पटेलनगर में भारतीय दण्ड सहिता की धारा 177/290/509/283 एवं 184 / 190(2) मोटर वाहन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है । उक्त ब्लॉगर द्वारा अपने ब्लॉग में कई ऐसी वीडियो अपलोड की गयी है जो आम-जनमानस को असुविधाएं फैला रही है जिनमें मुख्यतः Cute Girl reaction on Kawasaki Z900 एवं Cute Girl market reaction वाली वीडियो है जिसमें राह चलती लड़कियों के सामने से उक्त बाईकर द्वारा अपनी बाईक निकालते समय पहले बाईक के एक्सीलेटर को तेज कर उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना उसके उपरान्त उनके सामने जाते समय बाईक की स्पीड को धीमी गति से गुजारना स्पष्ट दिख रहा है इसी प्रकार की कलाबाजी भीड़-भाड वाले स्थान पर भी की जा रही है जिसमें कई महिलाओं को इससे असुविधाएं भी हो रही है । साथ ही इनके द्वारा अपने चैनल पर कई ऐसी वीडियो भी अपलोड की गयी है जिसमें इनके द्वारा अपनी बाईक को गली-मौहल्ले में तेज गति से चलाना तथा साईलेंसर की आवाज को एक्सीलेटर की गति बढाते हुए चलायी जा रही है, जो गली-मौहल्ले मे निवासरत व्यक्तियों के लिए काफी असुविधा का कारण बना हुआ है । You tuber धनजंय चौहान के विरुद्ध भारतीय दण्ड सहिता की निम्न धाराओँ में कार्यवाही की गयी है– धारा 177 – Furnishing false information ( मिथ्या इत्तिला देना) धारा 290 – Punishment for Public nuisance in cases not otherwise provided for ( अन्यथा अनुपबन्धित मामलों में लोक न्यूसेंस के लिए दण्ड) धारा 509 – Word, gesture or act intended to insult the modesty of a woman ( शब्द, अंग विक्षेप या कार्य जो किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करनें के लिए आशयित है) धारा 283 – Danger or obstruction in public way or line of navigation (लोक मार्ग या नौपरिवहन पथ में संकट या बाधा) अभियुक्त का नाम – श्री धनजंय सिंह पिता का नाम – श्री रामपाल सिंह निवासी – 313 गांधीग्राम कांवली, पटेलनगर देहरादून । यातायात पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने कहा तेज रफ्तार के शौकीन लोग अक्सर महंगी बाइक रखना पसंद करते हैं। जिनमे से कई 20 से 25 लाख रुपये के आसपास होती हैं। कई बार चालान होने के बावजूद भी इन रईसजादों को कोई फर्क नहीं पड़ता। अब पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाते हुए चलानी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान यातायात पुलिस को जानकारी मिली कि शहरभर में करीब 50 इस तरह के ब्लॉगर है, जो इस तरह से स्टंट करते हैं. पहले सप्ताह में 12 ब्लॉगरों को चिन्हित किया गया है। उनके साथ बॉन्ड किया गया कि अगर 6 महीने में ऐसा उन्होंने दोबारा किया तो उनके खिलाफ तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button