HNN Shortsbreaking newsबड़ी खबरराजनीति

छात्रों के समर्थन में शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन

Demonstration at the martyr’s place in support of the students रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : पेपर लीक मामले को लेकर शहीद स्थल झूला घर पर मसूरी व्यापार मंडल के सहयोग से बेरोजगार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और जेल में बंद बेरोजगारों की रिहाई की मांग और पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की गई बेरोजगार संघ को मसूरी के कई संस्थाओं ने समर्थन दिया और शहर के गणमान्य लोग भी इसमें शामिल हुए सभी का कहना है कि बेरोजगार युवक सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर पुलिस द्वारा पर बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गई और कई युवाओं को जेल की सलाखों के भीतर बंद कर दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षित बेरोजगार संघ मसूरी के अध्यक्ष संजय सिंह पंवार ने बताया कि पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है और जिस प्रकार से परीक्षा प्रश्न पत्र लीक हुए हैं उससे युवाओं में हताशा है इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स  एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को उनका पूरा समर्थन है और जब तक पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से नहीं की जाती है और जेल में बंद बेरोजगारों की रिहाई नहीं होती है तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button