उत्तराखंड

लखनऊ : दूसरे दिन कन्नौज समेत कई जिलों के युवाओं ने दिखाया दमखम, दलालों से दूर रहने की सलाहसेना के अफसरों ने दलालों से दूर रहने की सलाह

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, किस जिले की भर्ती किस दिन.. लखनऊ : दूसरे दिन कन्नौज समेत कई जिलों के युवाओं ने दिखाया दमखम, दलालों से दूर रहने की सलाहसेना के अफसरों ने दलालों से दूर रहने की सलाह लखनऊः 13 जिलों के आवेदकों के लिए अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया (Agniveer Recruitment 2023) गुरुवार से लखनऊ में शुरू हो गई. दूसरे दिन कन्नौज समेत कई जिलों के युवाओं ने दमखम दिखाया. इस दौरान सेना के अफसरों ने दलालों से दूर रहने की सलाह दी. सेना के मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने शुक्रवार को लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली का दौरा किया. उनको जोनल भर्ती अधिकारी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि ने रैली की व्यवस्था और पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भर्ती में शामिल सभी कर्मियों की सराहना की. उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाई और अभ्यर्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि दलालों के नापाक वादों से प्रभावित होने के बजाय सभी अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के आधार पर रैली में भाग लेना चाहिए. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि आरओ मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 16 नवंबर को शुरू हुई थी. शुक्रवार को भर्ती रैली में कन्नौज की तीन तहसील, चित्रकूट की दो तहसील, बांदा की पांच तहसील, महोबा की तीन तहसील, हमीरपुर की चार तहसील और बाराबंकी की एक तहसील के अभ्यर्थी शामिल हुए. उपरोक्त क्षेत्रों से लगभग 1500 उम्मीदवारों ने आज रैली के लिए अर्हता प्राप्त की थी. भर्ती रैली में लगभग 1130 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इससे पहले गुरुवार को औरैया जिले की तीन तहसीलों (बिधूना औरैया और अजीतमल), चित्रकूट की दो तहसील (कर्वी और मऊ) और कन्नौज की एक तहसील (छिबरामऊ) के लिए कुल 1550 पंजीकरण हुए थे जिनमें से 1180 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. किस जिले की भर्ती किस दिन तिथि जिले 18 नवंबर बाराबंकी, गोंडा 19 नवंबर कानपुर देहात और उन्नाव 20 नवंबर उन्नाव जिले की कई तहसीलें, कानपुर नगर की तहसील भी शामिल 21 नवंबर कानपुर नगर और फतेहपुर 22 नवंबर फतेहपुर और लखनऊ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button