होमराष्ट्रीय

CM अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को दिया ईमानदारी का मंत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों को ईमानदारी का मंत्र दिया। विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा कि हर जिम्मेदारी अहम है। हमें सिर्फ जनता के लिए काम करना है। बैठक के लिए आप विधायक मोहाली के होटल में जुटे थे। बैठक में सीएम भगवंत मान और आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा भी मौजूद हैं। भगवंत मान ने कहा कि लोगों ने हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। हमारा फर्ज है कि पंजाब में हर जगह जाएं। हमें सभी के लिए काम करना होगा।

24 घंटे काम करें विधायक

अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा देश आपकी और आपके कामों की बात कर रहा है। अक्तूबर में क्षतिग्रस्त हुई फसलों के लिए मुआवजा जारी कर दिया गया है और आने वाले दिनों में किसानों को चेक मिलेगा। आपने सरकार बनाने के 3 दिनों के भीतर अच्छा काम किया है। केजरीवाल ने कहा कि हमें समय खराब नहीं करना है। उन्होंने नए बनाए मंत्रियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि चंडीगढ़ में नहीं बैठना है। 24 घंटे जनता के बीच में रहें और काम करें। कुछ विधायकों के मंत्री न बन पाने पर केजरीवाल ने कहा कि वे किसी से कम नहीं है। पंजाब के लोगों ने हीरे चुनकर भेजे हैं। 92 लोगों की टीम बनकर काम करना है, अपना स्वार्थ छोड़ें। इच्छाएं आगे आ गई तो पंजाब मर जाएगा। पंजाब की तरक्की के लिए हमें टीम की तरह काम करना होगा।

कभी भी घमंड न करें

मैं आप सबका बड़ा भाई हूं, आपको गाइड करूंगा। सबको जिम्मेदारियां मिलेंगी। छोटी हो या बड़ी, हर जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने विधायकों से कहा कि आप साधारण लोग हैं। कभी घमंड मत करना। विधायक रहते ऐसा काम करें कि आपकी ख्याति फैले। उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि है। पूर्व सरकारों पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि पहले के लोग खुद को पैदायशी मुख्यमंत्री समझते थे, उन्हें जनता ने जवाब दिया। लोगों के काम कराने के लिए मंत्रियों से मिलें, लेकिन थानेदार और एसपी की पोस्टिंग करवाने न जाएं। भगवंत मान अपने हिसाब से अच्छे अफसरों की पोस्टिंग करें। यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हाईकोर्ट नो जारी किया नोटिस

ईमानदारी से काम करें

सबसे जरूरी ये कि आप ईमानदारी से काम करें। हमने कट्टर ईमानदार सरकार बनाई है। मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकता हूं, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर कोई शिकायत मिली तो दोबारा मौका नहीं दूंगा। बेईमानी मत करना और जनता के साथ बदतमीजी मत करना। उन्होंने आप विधायकों के औचक निरीक्षण के बारे में कहा कि ये ठीक है लेकिन बदतमीजी नहीं करना है। भाषा का ध्यान रखें। आपके पास कलम की ताकत है। हमें सभी की इज्जत करनी है। उन्होंने कहा कि हमें सिस्टम बदलना है। हाथ जोड़कर बात करें। कोई गलत काम करना जारी रखता है तो सीएम से शिकायत करें। हमें विरोधियों के परिवारों से वोट मिलें। केजरीवाल ने वाहे गुरु जी दा खालसा वाहे गुरु जी दी फतेह के साथ अपना भाषण खत्म किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button