होमउत्तरप्रदेश

गोरखपुर में विभिन्न परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे जनसमर्पण

गोरखनाथ मंदिर में करेंगे रात को विश्राम

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिन के दौरे के तहत गोरखपुर आएंगे साथ ही सीएम योगी के कार्यक्रम के कारण रूट को डायवर्ट किया जाएगा। सीएम योगी आज शाम को गोरखपुर पहुंचकर शाम 4:30 बजे से 6:30 तक अलग-अलग समारोह में भाग लेंगे। गोरखपुर दौरे में सीएम योगी पहले बाबा गंभीरनाथ ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) क स्टेट कॉन्फेंस में सम्मलित होने बाद महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह में 955 करोड़ रुपये कि योजनाओं को जनता को समर्पित व उनकी नीव रखेंगे। सीएम योगी द्वारा जनता को अर्पित 955 करोड़ रुपये की योजनाओं में 933 करोड़ कि परियोजाएं गोरखपुर डेवल्पमेंट अथोरिटी(जीडीए), व 22 करोड़ क 22 अन्य परियोजनाएं पब्लिक वर्कस डिपार्टमेंट तथा रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट( आरईडी) से संबंधित है। यूपी के सीएम विकास भवन में स्थित देश के पहले निपुण भारत निगरानी केंद्र अर्थात मानीटरिंग सेंटर को जनता को अर्पित करेंगे साथ ही गोरखनाथ मंदिर में रात को विश्राम करेंगे। 20 दिसंबर को सीएम योगी जनता दर्शन में जनता कि परेशानियां सुनेंगे व बाद में लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

सीएम योगे दौरे के कारण रूट रहेंगे चेंज

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे के लिए महंत दिग्विजय नाथ पार्क व ऑडिटोरियम में समारोह के मुताबित रूटो में बदलाव किए गए हैं। एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा सिंह का कहना है कि 12:00 बजे से कार्यक्रम कि समाप्त होने तक समारोह में जाने वाली गाड़ियो को छोड़ककर अन्य गाड़ियों के चलने का रूट परिवर्तित रहेगा। यह भी पढ़ें- तिकुनिया हिंसा में एसआईटी के ज्यूडिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

समारोह के लिए इन रास्तों का होगा रूट चेंज

देवरिया बाईपास से आने वाली गाड़ियां हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से अमर उजाला तिराहा कि ओर से अपनी डेस्टिनेशन तक जाएंगी वहीं पैडलेगंज से देवरिया बाईपास से आने वाली गाड़ियां अमर उजाला कि ओर से अपनी डेस्टिनेशन तक जाएंगी। हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास व पैडलेगंज से नौकायन की ओर रूट रिस्ट्रिक्ट रहेगा। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button