राष्ट्रीयHNN Shortsउत्तराखंडराजनीति

एनएच घोटाले में पांच भाइयों पर सीएम धामी का सख्त एक्शन, करोड़ों की संपत्ति अटैच

CM Dhami's strict action on five brothers in NH scam, property worth crores attached

CM Dhami’s strict action on five brothers in NH scam, property worth crores attached एनएच घोटाले में पांच भाइयों पर सख्त एक्शन, करोड़ों की संपत्ति हुई अटेच उत्तराखंड में घोटाले करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का एक्शन लगातारी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनएच घोटाले के आरोपियों में शामिल पांच किसानों की अमृतसर स्थित 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अटैच कर ली है। पांचों सगे भाई हैं। इन पर पंतनगर में हाईवे चौड़ीकरण के दौरान खेती की जमीन को आवासीय दिखाकर करोड़ों का मुआवजा लेने का आरोप है। आरोप है कि अमृतसर के वलाह गांव के मूल निवासी पांच भाई अजमेर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरवैल सिंह, सुखवंत सिंह और सतनाम सिंह ने पंतनगर के पास खेती की जमीन आवासीय भूमि श्रेणी में शामिल करवाया था। आरोपियों ने निर्धािरित मूल्य से 15.73 करोड़ रुपये अधिक मुआवजा लिया। इस पैसे से उन्होंने अपने पैतृक गांव में संपत्तियां खरीदी। ईडी ने पांचों भाइयों की 7.89 करोड़ रुपये की अचल और 2.40 करोड़ रुपये की चल संपत्ति को अटैच कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button