HNN Shortsउत्तराखंड

डोईवाला चौक पर अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की मूर्ति और 100 फीट ऊंचे तिरंगे का कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने किया अनावरण

Statue of Amar Shaheed Major Durga Malla at Doiwala Chowk and 100 feet high tricolor unveiled by cabinet minister Prem Chand Agarwal

Statue of Amar Shaheed Major Durga Malla at Doiwala Chowk and 100 feet high tricolor unveiled by cabinet minister Prem Chand Agarwal डोईवाला-रिपोर्टर – आशीष यादव – आज डोईवाला के मुख्य चौक को नई पहचान देते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी की मूर्ति और 100 फीट ऊंचे तिरंगे का अनावरण कर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात से नवाजा। नगर पालिका प्रशासन द्वारा चौक पर स्थापित की गई शहीद दुर्गा मल्ल जी की प्रतिमा, और 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने किया मूर्ति और तिरंगा का अनावरण। बड़ी संख्या में मौजूद रहे क्षेत्र के लोग। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शांति के दूत कबूतरों को उड़ाकर शांति और प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी की शहादत को सलाम करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला कहा की अमर शहीद दुर्गा मल्ल जी डोईवाला लच्छी वाला के निवासी थे। इस अवसर पर गौरव मल्होत्रा ने कहा की नगर पालिका की बैठक में हमने अपने वार्ड को पहचान दिलाने के लिए अमर शहीद दुर्गा मल्ल जी की मूर्ति का अनावरण का प्रस्ताव दिया था आज मूर्ति का अनावरण होने पर नगर के चौक को पहचान मिली हैं। बता दें कि बीते वर्ष 25 अगस्त को शहीद दुर्गा मल्ल जी की 78 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति व राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए भूमि पूजन मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, अध्यक्ष वीर गोरखा कल्याण समिति कमल थापा, विशाल थापा, सूर्य विक्रम शाही, ईश्वर अग्रवाल, विनय जिंदल, भारत गुप्ता, सभासद ईश्वर रौथाण, मनीष धीमान, बलविंदर सिंह, हिमांशु राणा, नरेश मनवाल, संगीता डोभाल, प्रियंका मनवाल, राजेश भट्ट, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, लक्ष्मी कौशल, रेणु, गौरव मल्होत्रा, गीता खत्री, अब्दुल कादिर सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button